रांची : देश के चर्चित चारा घोटाले के डोरंडा ट्रेजरी मामले पर आज फैसला आएगा. इस घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत कुल 99 लोगों आरोपी हैं. इस मामले में सीबीआई के जज एसके शशि द्वारा फैसला सुनाया जाएगा. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव भी आज कोर्ट में उपस्थित रहेंगे.
लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों पर होगी सुनवाई
इस संबंध में लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि चारा घोटाला के चार मामलों में पहले ही लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों को सजा सुना दी गई है. पांचों मामलों में एक ही गवाह और डॉक्यूमेंट्स हैं और उसी के आधार पर चार मामलों में अलग-अलग पीरियड की सजा सुनाई गई है. ऐसे में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी उन्हीं गवाह और डॉक्यूमेंट्स पर फैसला होना है. ऐसे में बचने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. यह कहना मुश्किल है कि क्या हो सकता है.
डोरंडा ट्रेजरी मामले में कोर्ट में उपस्थित रहेंगे लालू प्रसाद
राजद सुप्रीमो लालू यादव आज चारा घोटाले के डोरंडा ट्रेजरी मामले में कोर्ट में उपस्थित रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, सुनवाई से दो दिन पहले ही लालू यादव रांची पहुंच चुके हैं. वो रविवार को ही पटना से रांची चले गए थे. रांची पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लालू यादव का स्वागत किया गया. लालू यादव के रांची पहुंचते ही समर्थकों की बड़ी भीड़ जुटी. समर्थकों के साथ कार्यकर्ताओं ने भी लालू यादव का जोरदार स्वागत किया. स्वागत के दौरान वहां भीड़ ढोल, नगाड़े और गाजे-बाजे की आवाज गूंजी.
एमपी-एमएलए फंड से अवैध निकासी मामले में नहीं हुई सुनवाई, सरकार ने विशेष सुनवाई का किया था आग्रह