Jharkhand– उम्र सीमा में छूट की मांग-झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन और झारखण्ड यूथ एशोसिएशन की ओर से JPSC और JSSC की सभी नियुक्तियों में उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट की मांग गयी है. इन संगठनों का कहना है कि हेमंत सरकार बनने से दो वर्ष पहले 2018 से ही JPSC व JSSC के द्वारा कोई नियुक्ति नहीं हो पाई है. अगर एक दो परीक्षा हुई भी तो किसी कारणवश रद्द हो गई या लटक गयी. इसके कारण लगभग 05 लाख रिक्त पद पड़े हुए हैं. मानव संसाधन के अभाव में कार्य की गति मंथर है. योजनाएं बाधित हो रही है. कर्मचारी नदारद हैं. यही कारण है कि सरकारी कर्मी भी पिछले 45 दिनों से आन्दोलनरत हैं.
उम्र सीमा में छूट की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन
दूसरी और पिछले पांच साल से परीक्षा नहीं होने के कारण हजारों युवाओं की उम्र और नौकरी की उम्मीदें खत्म हो गई है. विशेषकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जो पांच लाख नौकरी, जेपीएससी में सुधार का वादा कर सत्ता में आयी है. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी परिणाम के नाम पर शुन्य है. तीन साल में एक ठोस स्थानीय-नियोजन नीति नहीं बनायी जा सकी. एक साल खतियान आन्दोलन के बाद आनन-फानन में 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति का प्रारुप कैबिनेट द्वारा लाया गया. इसमें भी नौंवी अनुसूचि का पेंच है. लेकिन सरकार ढिंढोरा पिटने में लगी है.
झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन और झारखण्ड यूथ एशोसिएशन की ओर से
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आगामी परीक्षाओं में
5 साल की छूट के लिए बेरोजगार युवाओं से ट्वीट करने की अपील की गयी है.
जोहार फाइनल फाइटर, स्टडी विद स्मृति,
छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, गुलाम हुसैन, मनोज यादव ,उड़ान आईएएस अकैडमी,
एग्जाम हेल्पर,एग्जाम फाइटर की ओर से भी युवाओं के अपील की जा रही है.