Monday, September 8, 2025

Related Posts

बालूमाथ-हेरहंज पांकी सड़क पर शव को रख प्रदर्शन, मॉब लीचिंग कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

Latehar-गुरुवार को हेरहंज थाना क्षेत्र का हेसातु ग्राम में पंचायत के आदेश से खपिया निवासी एक युवक की बर्बरता पूर्ण पिटाई से हुई मौत के बाद आज खपिया और उसके आसपास के गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ-हेरहंज पांकी और हेरहंज मनिका मुख्य पथ पर शव को रख कर जोरदार प्रदर्शन किया.

इसके कारण सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. ग्रामीणों की मांग मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी और मॉब लीचिंग की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की है. इसके साथ मुख्य आरोपी सोहराई सिंह की अविलंब गिरफ्तारी, परिजनों की सुरक्षा, बच्चों की पढ़ाई, विधवा पेंशन, आवास की मांग की गयी.

इसके साथ ही लातेहार एसडीएम-शेखर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी-संतोष कुमार सिंह, बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-अजित कुमार, हेरहंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी-प्रदीप कुमार दास समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें.

एसडीएम शेखर कुमार ने दाह संस्कार के लिए परिजनों को तत्काल 15 हजार रुपया दिया और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही यह आश्वस्त किया गया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है, छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की पहल से किसी प्रकार आक्रोशित ग्रामीणों को सड़क जाम खत्म करने पर राजी किया गया.

रिपोर्ट- गोपी  

Harmu : फंदे से लटका हुआ मिला युवती का शव, इलाकों में मची सनसनी

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe