इस सत्र में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन कराएगा 225 डिवीजन लीग

धनबाद : इस सत्र में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन 225 डिवीजन लीग कराएगा. इसमें सुपर डिवीजन, ए डिवीजन और बी डिवीजन लीग शामिल हैं. कोरोना की वजह से इतने सारे मैच कराने के कारण डीसीए पर आर्थिक बोझ पड़ रहा था. डीसीए ने इसका हल निकाला और अपने साथ प्रमोटर्स को जोड़ा. इस सत्र के लिए डीसीए को चार प्रमोटर्स मिले हैं. यूनियन क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसीए ने बुधवार को यह जानकारी दी. डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार और महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हुई. इसका असर मैच पर भी पड़ा.

यूनियन क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि किस तरह से बगैर बीसीसीआई के सहयोग एवं जेसीए के सीमित सहयोग के बावजूद धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट को बेहतर मुकाम हासिल कर रहा है.
सुपर डिवीजन ए और बी डिवीजन मैच के आयोजन में स्पॉन्सर के लिए जिले के लोगों का अभिनंदन करते हुए धनबाद के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो सकें इस पर कार्य योजना के तहत लगातार लीग मैच एवं विभिन्न तरह के टूर्नामेंट आयोजन की बात कही. एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में कई दफा ग्राउंड /स्टेडियम की कमी आड़े आती है बावजूद कई सफल आयोजन किया गया है. जनता को सुपुर्द किए गए बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में क्रिकेट खिलाड़ियों को पिच बनाकर खेलने का मौका दिया जाए.

झारखंड स्टेट क्रिकेट बोर्ड से भी 2016 तक 15-20 हजार रुपये ही मिला. इसके बाद से लगातार कुछ सहयोग लेकर मैच होते रहे. डीसीए की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए प्रमोटर्स की मदद ली जा रही है. चार प्रमोटर्स नालंदा बिल्डर्स, अलौकिक ग्रुप, सूर्या रियलकान और आविष्कार डीसीए से जुड़े हैं. सुपर डिवीजन के लिए नालंदा व अलौकिक, ए डिवीजन के लिए सूर्या रियलकान और बी डिवीजन लीग में आविष्कार बतौर प्रमोटर्स मदद करेंगे. इससे खेल, खिलाड़ियों और खेल मैदान की भी स्थिति सुधरेगी. डीसीए के पास अभी तक अपना खेल मैदान नहीं है. इसकी प्रक्रिया की जा रही है, नए वर्ष में कुछ होगा. अंपायर और स्कोरर की भी सुध ली जा रही है. लीग मैच शुरू है. इस सत्र में तीनों डिवीजन मिलाकर कुल 225 मैच होंगे.

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

कुणाल का कमाल, आविष्कार पर मिला सम्मान

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =