रोहतास/पलामू : पलामू के हमीदगंज निवासी सह कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी की बिहार के डेहरी में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार अपराधियों ने युवक को चार गोली मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान श्वेतकेतु उर्फ चंगु के रूप में गई है. वे झारखंड के पलामू जिला के हामीदगंज का रहनेवाला था.
अपराधियों ने शुक्रवार को डेहरी के पाली रोड में कुख्यात डॉन कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी श्वेतकेतु को गोली मारी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर किस गैंग के अपराधियों ने गोली मारी है.
बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह की तीन जून 2020 को मेदिनीनगर सिटी के सुदना पश्चिमी मुहल्ले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शहर से बीसफुटा की ओर कार से जा रहे कुणाल सिंह के वाहन को पहले सामने से सफारी वाहन से टक्कर मारी गई और बाद में सफारी सवार अपराधियों ने सिर में गोली मार दी. गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड में स्थानीय अदालत ने सात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. जिसमें हत्याकांड के आरोपी विजय शर्मा, राकेश वर्मा उर्फ फंटूश, अन्नू विश्वकर्मा, स्वेतकेतु उर्फ चंगु और अमरेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में स्वेतकेतु उर्फ चंगु जमानत पर बाहर निकले. वहीं आज अपराधियों ने स्वेतकेतु उर्फ चंगु को गोली मारकर हत्या कर दी.
रिपोर्ट : दयानंद/संजीत