Asia cup- सुपर 4 मुकाबले में आज ‘करो या मरो’ के मैच में भारत के सामने श्रीलंका होगा.
पाकिस्तान से सुपर 4 में हार के बाद टूर्नामेंट में बने रहने के लिए
भारत को आज का मैच हर हाल में जीतना होगा.
जहां तक भारत की बात है तो इस मैच में भारत फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है,
लेकिन श्रीलंका की टीम को कम करके नहीं आंका जा सकता.
भारत के सामने श्रीलंका के किले को भेदने की चुनौती
भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती परफेक्ट इलेवन चुनने की है.
रविंद्र जडेजा के एशिया कप से बाहर होने के बाद
भारत को अपने कॉम्बिनेशन को फिर से देखने की जरूरत है.
क्या भारत आज के मैच में भी 5 गेंदबाजों के साथ जाएगा
जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल या अक्षर पटेल को दीपक हुड्डा की जगह शामिल कर
एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ भारत मैच में उतरना चाहेगा?
क्या अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को आज मिलेगा मौका
एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को
आज यूजी चहल की जगह मौका दिया जाएगा?
जहां तक भारतीय बल्लेबाजी का सवाल है,
वहां शुरू के पांच बल्लेबाजों में कोई बदलाव होगा इसकी संभावना कम ही दिख रही है.
भारत के लिए अच्छी बात यह है उसके टॉप 3 बल्लेबाज
यानी रोहित शर्मा केएल राहुल और विराट कोहली लय में आ चुके हैं.
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार
जबकि मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.
ऋषभ पंत को अपने लय में लौटने की जरूरत है.
दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम किसी परिस्थिति से मैच में वापस लौटने का माद्दा रखती है.
लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जहां उसने 183 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया,
वहीं सुपर 4 के मैच में उसने अफगानिस्तान के 175 रनों को सक्सेसफुली चेज किया.
श्रीलंकाई टीम का हौसला छू रहा है आसमान
यही वजह है कि श्रीलंका की टीम का हौसला फ़िलवक्त आसमान छू रहा है.
मैच के पूर्व श्रीलंका के कप्तान डी शनाका ने कहा कि
‘उनकी टीम किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम है.’
जहां तक श्रीलंका की बल्लेबाजी का सवाल है तो असलंका को छोड़कर,
उसके सभी बल्लेबाजों ने अब तक टीम की जीत में उपयोगी योगदान दिया है.
कुशल मेंडिस, निशांका, गुणतिलका, भानुका राजपक्षे और
शानदार फार्म में है कप्तान शनाका
खुद कप्तान शनाका टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
वही श्रीलंका की गेंदबाजी का दारोमदार महीश तीक्ष्णा, फर्नांडो और हंसरंगा के ऊपर है.
तो कुल मिलाकर आज का मुकाबला रोचक होगा इसके सभी उम्मीद कर रहे हैं
और सभी भारतीय खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि करो या मरो के इस मैच में
भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी.