बोकारो : चोरी के सामान के साथ आठ अपराधी गिरफ्तार, दो पिकअप वैन जब्त- बोकारो पुलिस ने
बड़ी घटना को अंजाम देने वाले 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
घटना बोकारो जिले के सियालजोरी थाना के बंगड़िया ओपी क्षेत्र की है.
घटना 1 और 2 अप्रैल के मध्य रात्रि की है.
जहां पर रेलवे का काम कर रही जय मंगल कंस्ट्रक्शन में अपराधियों के द्वारा
डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. उस घटना में 1 टन 680 किलोग्राम पीतल लूटा गया था.
इसी घटनाक्रम के अनुसंधान में पुलिस की छापेमारी टीम के द्वारा घटना का उद्भेदन किया गया. जिसमें आठ अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई. साथ ही घटना में प्रयुक्त दो पिकअप वैन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
लूट की सामग्री को बेचने की फिराक में था अपराधी
घटना की जानकारी देते हुए चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद लूट की सामग्री को चास में बेचने का प्रयास किया गया. मगर रेलवे का सामान होने के चलते नहीं बेच सका. जिसे वे लोग कोलकाता ले गए. जिसके बाद इस कांड का अनुसंधान कर रही टीम को इसकी सूचना मिली और पुलिस टीम के द्वारा इन अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी मिली.
5 लोग अभी भी फरार
एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह में 4 से 5 लोग अभी भी फरार हैं. जिसमें मुख्य सरगना अजय मालाकार भी है. इनमें एक अपराधी मानव कुमार अपराधिक घटना को अंजाम देने में पूर्व में भी जेल जा चुका है. तथा पुलिस अन्य अपराधियों की अपराधिक इतिहास को भी पता लगा रही है.
रिपोर्ट : चुमन कुमार
Highlights