धनबाद : होटल में फेयरवेल पार्टी, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

धनबाद : धनबाद के एक होटल में 12वीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी. एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे झारखंड में 30 तारीख तक बंदिशें बढ़ा रखी हैं. स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई भी बंद करने का आदेश है. होटल, मॉल, रेस्तरां, पब, पार्क और जिम जैसे तमाम जगहों पर मिनी लॉकडाउन सी स्थिति है, तब 12वीं के बच्चों के लिए होटल में विदाई समारोह का आयोजित होना चौंकाता भी है और चिंतित भी करता है.

बता दें कि 12वीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह का आयोजन धनबाद जिले के मटकुरिया स्थित होटल कोल कैपिटल में हुआ था. होटल में देर रात तक बच्चों ने पार्टी की और डीजे की धुन पर खूब नाचे. बैंकमोड़ स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल की 12वीं कक्षा के लिए आयोजित इस फेयरवेल पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस फेयरवेल पार्टी में तमाम तरह की लापरवाहियां बरती गई हैं. न बच्चों के चेहरे पर मास्क है और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

आश्चर्य की बात यह भी है कि होटलों में इस तरह के आयोजन के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं. देर रात होटल खुले रहने पर पाबंदी है. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का आदेश है. किसी तरह के समारोह की इजाजत नहीं है. फिर इस होटल में ऐसी पार्टी कैसे आयोजित की गई. जाहिर है कि होटलों को अपनी कमाई दिख रही है. शहर की धड़कन समझे जाने वाले बैंकमोड़ के होटल में इस तरह का आयोजन जिला प्रशासन की तमाम तत्परता पर सवालिया निशान लगाता है. अब देखना है कि इस तरह की गतिविधियों को हतोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है.

रिपोर्ट : राजकुमार

धनबाद : फर्जी तरीके से एम्बुलेंस संचालन का DTO ने किया पर्दाफाश, 6 वाहन जब्त

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − ten =