Dalit youth showered with sticks on charges of mobile theft
Gopalganj: Dalit youth showered with sticks on charges of mobile theft-कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो
गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक दलित युवक के साथ दबंगों के द्वारा बर्बरता की खबर आयी है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित दिलीप राम जब घर में सोया हुआ था, तभी गांव के दबंग उसे उठा कर ले गएं
और मोबाइल चारी का आरोप लगा कर पिटाई करने लगे.
आरोपी दोनों हाथ जोड़कर खुद को बेगुनाह बताता रहा, अपनी जान की भीख मांगता रहा,
आखिरकार दबंगों की पिटाई से युवक बेहोश हो गया. युवक के शरीर पर सैंकड़ों लाठियों के चिह्न मौजूद है.
जब इसकी खबर पीड़ित युवक के
परिजनों को लगी तब जाकर परिजन
उसे किसी प्रकार छुड़ा ले गएं.
परिजनों के द्वारा युवक को स्थानीय
अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
स्थानीय थाना में इसकी सूचना दिये जाने के बाद भी अब तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की खबर नहीं है.
इस मामले में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार का कहना है कि इस मामले में थानाध्यक्ष को तत्काल युवक
के बयान का दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज कर दबंगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.
रिपोर्ट – आशुतोष
Highlights