Monday, September 29, 2025

Latest News

Related Posts

शहीद असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सीआरपीएफ के 133 बटालियन कैंप में दी गई श्रद्धांजलि

रांची : शहीद असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण का पार्थिव शरीर आज रांची पहुंच गया है. उनका पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचा, इसके बाद एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गयी है. धुर्वा स्थित सीआरपीएफ के 133 बटालियन कैंप पहुंचे शहीद असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिर्की को झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने शहीद के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. इस दौरान कई अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के जंगलों में शनिवार सुवबह सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए, जबकि एक जवान अप्पा राव घायल हो गए. असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की ग्राम डिबडीह नया टोला, रांची, झारखंड के रहने वाले थे. वैसे सिमडेगा के बोलवा के मूल निवासी थे.

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप तिम्मापुर को सूचना मिली थी कि गांव पुतकेल के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की बैठक चल रही है. इसी सूचना के आधार पर फोर्स गई थी. फोर्स को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान सहायक कमांडेंट शांति भूषण तिर्की को गोली लगी. वह मौके पर ही वीरगति को प्राप्त हो गए.

सरदार भगत सिंह को राज्यपाल और सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe