Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

शराब से 12 मौत के बाद अवैध बस्ती को खाली कराने का आदेश, प्रशासन ने 200 घरों पर चिपकाया नोटिस

नालंदा : सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब से 12 मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली है. जिला प्रशासन ने बने अवैध मकान और अवैध जमीन पर नोटिस चिपकाया है. जब स्औथानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कियाा तब प्रशासन रह रहे लोगों से मकान और जमीन से संबंधित कागजात दिखाने की बात कह रही है.

nalanda 2 Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष गुरुवार को मोहल्ले की सड़क पर उतर कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पीड़ित महिलाओं ने एक सुर में कहा कि दोषी कोई और है और सजा किसी और को दिया जा रहा है. दोषी कुछ लोग हैं और खामियाजा पूरे मोहल्ले के लोग भुगत रहें है.

nalanda3 Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

पुलिस कभी भी उनके घर आकर तलाशी शुरू कर देती है. वह घर में किस अवस्था में बैठे हुए हैं इसका भी ख्याल प्रशासन के द्वारा नहीं रखा जाता है. मोहल्ले वासी अपना अपना काम छोड़कर धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं, क्योंकि अब उनके सामने अपने घर को बचाने की जरूरत आन पड़ी है.

nalana4 Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

मोहल्ले की साबो देवी ने बताया कि वह कई वर्षों से इस पहाड़ी पर रह रही है, अब ऐसे समय में जब घटना कोई और कर गया है उसकी सजा मोहल्ले वासियों को दी जा रही है. इस अवस्था में वह अपने घर को छोड़कर कैसे जाएंगे. लोग कमाने खाने वाले लोग हैं अब ऐसी स्थिति में वह अपना घर बचाएं या अपना पेट पाले.

n5 Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

कुंती देवी ने बताया कि पुलिस उनलोंगो से शराब कारोबारियों के बारे में पूछताछ करने आती है. प्रशासन को सारे धंधेबाजो के बारे में जानकारी है, बावजूद वह मोहल्ले वासियों से पूछताछ कर उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. उनलोगों का मांग है कि प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई करें और जो लोग पूर्व से यहां रह रहे हैं उनके साथ बर्बरता ना अपनाएं.

सदर एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि पूरे पहाड़ी क्षेत्र का सर्वे कराना जरूरी है ऐसे में पता चल पाएगा कि किन के पास मकान जमीन से संबंधित कागजात है और कौन अवैध रूप से रह रहे हैं. भविष्य में इस तरह की कोई बड़ी घटना ना हो इसको लेकर प्रशासन कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट : रजनीश

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe