आग लगने से 10 मवेशियों की मौत
मोकामा : मंगलवार की देर रात एक अंगीठी से छोटी सी चिनगारी निकली और देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया. पूरा गोशाला धू-धू कर जलने लगा और इसके साथ ही मेकरा गांव में अफरा-तफरी मच गई.
आग का तांडव ऐसा था कि गोशाला मालिक महेश्वर राय की जब तक नींद खुली तबतक काफी देर हो चुकी थी. मवेशियों को बचाने के लिए वो भागे लेकिन इस दौरान खुद ही हादसे की चपेट में आ गए और गंभीर रुप से घायल हो गए. आग में जलने से दस मवेशियों की मौत हो गई. गांववालों ने बड़ी मशक्क्त से आग पर काबू पाया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद मवेशियों को नहीं बचाया जा सका.
रिपोर्ट : विकास