Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाईन पर यात्री रेल सेवा पुनर्बहाल होने की संभावना, रखना होगा वैध पहचान पत्र

जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाईन पर यात्री रेल सेवा पुनर्बहाल होने की संभावना

Patna-जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाईन (Jaynagar-Janakpur/Kurtha Rail Line) पर यात्री रेल सेवा पुनर्बहाल-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा (Prime Minister Sher Bahadur Deuwa) के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो अप्रैल को जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाईन पर यात्री रेल सेवा पुनर्बहाल किया जाना है.

यहां बता दें कि जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेलखंड भारत और नेपाल के बीच निर्माणाधीन जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास रेल परियोजना (Jaynagar-Bijalpura-Bardibas Rail Project) (69.08 किमी)  का एक भाग है.

रेल सेवा प्रारंभ होने की स्थिति में भारत और नेपाल के बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा के दौरान निर्धारित निम्नलिखित पहचान पत्रों में से कोई एक फोटो युक्त पहचान पत्र मूल रूप में रखना अनिवार्य होगा –

  1. वैध राष्ट्रीय पासपोर्ट (valid national passport)
  2. भारत सरकार/राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र (photo identity card)
  3. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  4. नेपाल स्थित भारतीय दूतावास/भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किये गये इमरजेंसी सर्टिफिकेट/आइडेंटिटी सर्टिफिकेट
  5. 65 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्तियों के पास उनकी उम्र और पहचान की पुष्टि के लिए फोटोयुक्त दस्तावेज जैसे – पैन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, सीजीएचएस कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि होने चाहिए .
  6. एक परिवार के मामले में, किसी एक वयस्क के पास उपर्युक्त 1 से 3 में वर्णित कोई एक दस्तावेज हो, तो अन्य सदस्यों को परिवार से उनके संबंध दर्शाने वाले फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे सीजीएचएस कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, स्कूल/कॉलेज द्वारा जारी आईडी कार्ड इत्यादि हो तो उन्हें यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है.

रिपोर्ट -शक्ति 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe