Patna- आई.एम.ए. के 96वें राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जल्द ही पीएससीएच को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाया जाएगा. यहां 5400 से अधिक बेड और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधा होगी. चार वर्ष में तीन फेज में इसका निर्माण कार्य पूरा होगा.
पी.एम.सी.एच. सबसे पुराना अस्पताल है. पहले नेपाल तथा अन्य राज्यों के लोग यहां इलाज करवाने आते थे , एक बार फिर से यह स्थिति बनेगी. जब यह बनकर तैयार होगा तब पूरी दुनिया में आपको ऐसा अस्पताल नहीं मिलेगा. एन.एम.सी.एच. को भी 2500 बेडों का किया जाएगा. इसके साथ ही भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया मेडिकल कॉलेज भी 2500 बेड का किए जाने की योजना है. दरभंगा एम्स के लिए भी जमीन उपलब्ध करवा दिया गया है. राज्य के बजट का सबसे अधिक खर्च स्वास्थ्य और शिक्षा पर किया जा रहा है। बिहार क्षेत्रफल में देश में 12वें स्थान पर है तथा आबादी में तीसरे स्थान पर है. एक स्क्वॉयर कि०मी० में जितनी आबादी बिहार में है उतनी कही नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में सिर्फ 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज और दो प्राइवेट कॉलेज थे. लेकिन सरकार अब 11 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करा रही है. 5-6 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी चल रहा है.
श्रद्धेय अटल जी के प्रधानमंत्रित्व काल में पटना में एम्स की स्थापना की शुरुआत करवाई गई थी. आज पटना में एम्स कार्यरत है. आई.जी.आई.एम.एस. की स्थिति भी तब बुरी थी लेकिन आज उसकी तस्वीर देखिये. अब यह 2500 बेड होगा. कई प्रकार की बीमारियों के साथ ही यहां कैंसर का भी यहां इलाज किया जा रहा है. बाहर के डॉक्टर भी अब यहां अपनी सेवा देने आ रहे हैं. राज्य सरकार सभी जरुरी संसाधन उपलब्ध करा रही है.
Thursday, August 7, 2025
अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज बनेगा पीएससीएच, चार वर्षों में पूरा होगा काम-नीतीश कुमार
Loading Live TV...