खुशियों पर भारी झपकी, हादसे का शिकार हुआ गोरखपुर से नेतरहाट घूमने आया परिवार

Lohardaga- सेन्हा थाना क्षेत्र के कुनगढ़ी पुल के पास एक मारुति अर्टिगा के अनियंत्रित होने से एक ही परिवार के 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि ये सभी एक ही परिवार के लोग है और गोरखपुर से सपरिवार नेतरहाट घूमने आए थें. कई दिनों की थकान के कारण चालक को सेन्हा स्थित कुंदगुड़ी पूल के पास झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में गाड़ी पर सवार सभी 8 लोग गंभीर रुप में घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना 108 पर दी गई. इसके बाद सभी को एंबुलेस की मदद से लोहरदगा, सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

बता दें कि इस सीजन में काफी संख्या में दर्शक नेतरहाट घूमने आते है. यह एक पहाड़ी पर्यटन-स्थल है. समुद्र सतह यह करीबन 3622 फीट की ऊंचाई पर बसा है. राजधानी रांची से नेतरहाट की दूरी करीबन दूरी150 किलोमीटर की है.  प्रकृति ने इसे बहुत ही खूबसूरती से संवारा है. पर्यटकों के बीच यहां का सूर्योदय व सूर्यास्त काफी लोकप्रिय है.  इस खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त दीदार लिए पर्यटकों को नेतरहाट से भी करीबन 10 किलो मीटर जाना होता है.

रिपोर्ट- दानिश

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =