Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

बेलागंज में पुलिसिया बर्वरता के खिलाफ जनअधिकार पार्टी का विरोध मार्च

Gaya– बेलागंज में पुलिसिया बर्वरता – बेलागंज प्रखंड के आढतपुर गांव में बालू खनन का विरोध कर रहे महिलाओं और ग्रामीणों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में जनअधिकार पार्टी कार्यकर्तोओं ने आक्रोश मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने शहर के किरानी घाट से टावर चौक से जीबी रोड होते हुए जिला मुख्यालय तक सरकार विरोधी नारे लगाये.

बेलागंज में पुलिसिया बर्वरता के खिलाफ जनअधिकार पार्टी का विरोध मार्च

इस अवसर पर जनअधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है, दूसरी तरफ महिलाओं के साथ अमानवीय बर्ताव किया जा रहा है. राजीव कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो व्यापक आन्दोलन की शुरुआत की जाएगी. आम जनों को खनन माफियाओं के आंतक से मुक्ति दिलायेगी.  घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को उसके अंजाम तक पहुंचायेगी.

बता दें कि जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर सात मार्च को राजभवन मार्च का एलान किया है. इस अवसर पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ओम यादव, नगर प्रखंड अध्यक्ष चौथी यादव, बेलागंज अध्य्क्ष उपेंद्र कुमार निराला, संतोष कुमार , मंटू कुमार,अर्जुन यादव, उदय कुमार, राजा बाबू, अमरजीत कुमार, सुनील कुमार, रामचंद्र यादव ,रामकृपाल यादव, मुकेश नारायण, लालू कुमार, संदीप ,धीरज कुमार के अलावे सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें.

बता दें कि बेलागंज के आढतपुर गांव में पुलिस ने बालू  बंदोवस्त का विरोध कर रहे महिलाओं को  हाथ पीछे से बांध कर जमीन पर बैठा दिया था, इस घटना के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है.