Patna-कदम कुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज बाजार में एक ज्वलेरी दूकान से अपराधियों ने दिन दहाड़े लाखों रुपये का ज्वेलरी की लूट लिया.
बताया जा रहा है कि ग्राहक बन कर दूकान में आये अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की संख्या पांच की बतायी जा रही है. ग्राहक और दूकानदार के बीच भय पैदा करने की नियत से अपराधियों ने फायरिंग भी किया. लेकिन दुकानदार ने हिम्मत नहीं हारी और एक अपराधी को पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधी के पास से एक बैग, एक पिस्टल और बाइक बरामद किया गया है.
रिपोर्ट-रौबिन