पटना : तख्त हरमंदिर साहिब गुरद्वारा में हटाए गए लाउडस्पीकर- उत्तर प्रदेश
सहित अन्य राज्यों में जिस तरीके से धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर और साउंड बॉक्स हटाए जा रहे हैं.
उसी तरह बिहार के पटना साहेब तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में लाउडस्पीकर हटाया गया.
जत्थेदार रंजीत सिंह गोरे ए मसकीन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ईश्वर और भगवान बहरा नहीं है,
जिसको चिल्लाकर कहने की जरूरत होगी.
किसी भी व्यक्ति को ध्वनि प्रदूषण से परेशानी ना हो इसके लिए पटना साहिब गुरुद्वारा में
सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के मुताबिक ही लाउडस्पीकर और साउंड बॉक्स को
पटना साहिब गुरुद्वारा कैम्पस में ही बजाया जा रहा है. आगे भी कोशिश की जाएगी, किसी भी तरीके से ध्वनि प्रदूषण से लोगों को परेशानी न हो.
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि सभी धार्मिक स्थल पर या बड़ी इमारत पर साउंड बॉक्स की आवाज का पालन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पालन हो. जिसकी जांच अधिकारियों द्वारा बराबर की जानी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का दिया है निर्देश
बताते चलें कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश में कई जगह पर लागू भी किए गए हैं. बिहार में इसको लेकर सियासत भी गर्म हुई है. कुछ धर्म के लोग इसका विरोध भी किए हैं. लेकिन पटना साहिब गुरुद्वारा में इसकी पहल की गई. गुरुद्वारा में पहले से गुम्बज के ऊपर बड़े लाउडस्पीकर थे, जिससे चौक थाना के अलावे चंडोरिया, चौक और आसपास के कई इलाकों तक गुरुवाणी की आवाज आती थी.लेकिन अब सिर्फ गुरुद्वारा कैंपस में ही आवाज सुने जा रहे हैं.
रिपोर्ट: शक्ति
पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर के प्रधान जत्थेदार का निधन
Highlights