नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का तीसरा दीक्षांत समारोह, 447 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री

रांची : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का तीसरा दीक्षांत समारोह, 447 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री- नेशनल यूनिवर्सिटी

ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची का तीसरा दीक्षांत समारोह हुआ.

जिसमें बतौर मुख्य मेहमान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.

वहीं राज्यपाल रमेश बैस भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

साथ ही चीफ जस्टिस हाई कोर्ट झारखंड सह यूनिवर्सिटी के चांसलर जस्टिस डॉ रवि रंजन भी मौजूद रहे.

60 स्टूडेंट्स को मिला गोल्ड मेडल

तीसरे दीक्षांत समारोह में सत्र 2019, 2020 और 2021 के

बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी के कुल 447 छात्र-छात्राओं को डिग्री मिली.

जिसमें यूजी के 326, पीजी के 108 और पीएचडी के 13 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

समारोह में 60 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल मिला.

इन स्टूडेंट्स को मिला मेडल

बता दें कि सत्र 2014-19 में पहला स्थान वागिशा को मिला है. इन्हें इंटेलैक्चुअल प्रापर्टी राइट्स में आनर्स के लिए भी गोल्ड मेडल मिला है. वहीं दूसरा स्थान एकता राठौड़ को जबकि कांस्टीट्यूशनल लॉ आनर्स के लिए पूनम डांगी, क्लीनिकल लीगल पेपर्स में विशाका राजगड़िया, ज्यूरिशप्रूडेंस में भावना श्रद्धा, कांस्टीट्यूशनल लॉ में भावना श्रद्धा, क्रिमिनल लॉ आनर्स में एकता भारती, फैमिली लॉ में एकता भारती, कांट्रैक्ट्स में एकता भारती, कार्पाेरेट लॉ आनर्स में शिवम, प्रोसेड्यूरल लॉ में श्रेयशी झा, लेबर लॉ में श्रेयशी तिवारी को गोल्ड मेडल मिला है.

वहीं सत्र 2016-21 में पहला रैंक ऋषिका कौशिक को प्राप्त हुआ है. आइपीसी के लिए ऋषिका कौशिक, इंटरनेशनल लॉ के लिए ऋषिका कौशिक, प्रोसेड्यूरल लॉ के लिए ऋषिका कौशिक, क्लीनिकल लीगल पेपर्स के लिए ऋषिका कौशिक, लॉ आफ टॉर्ट्स के लिए ऋषिका कौशिक को गोल्ड मिला है. इस सत्र में सेकेंड रैंक पूर्वी नीमा को प्राप्त हुआ है. आइपीआर में पूर्वी नीमा, लेबर लॉ में पूर्वी नीमा, फैमिली लॉ में पूर्वी नीमा, एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ में पूर्वी नीमा को गोल्ड मिला है. वहीं माइनिंग लॉ के लिए निकिता शर्मा, लॉ आफ ट्रांसफर आफ प्रॉपर्टी के लिए प्रज्ञा रक्षिता, कांस्टीट्यूशनल लॉ के लिए राजी नीमा, कांट्रैक्ट्स के लिए अनवेशा पांडेय, ज्यूरिशप्रूडेंस के लिए नेहा पांडेय, लॉ आफ टैक्सेशन के लिए नेहा पांडेय, ट्राइबल एंड कस्टमरी लॉ के लिए साक्षी जमुआर को गोल्ड मिला है.

इन छात्र-छात्राओं को मिली डिग्रियां

यूजी बैच 2014-19 के कुल 114, यूजी बैच 2015-20 के कुल 107, यूजी बैच 2016-21 के कुल 105, पीजी बैच 2018-19 के कुल 33, पीजी बैच 2019-20 के कुल 38, पीजी बैच 2020-21 के कुल 37 और पीएचडी के कुल 13 छात्र छात्राएं शामिल हैं.

रिपोर्ट : प्रोजेश दास

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 16 =