धनबाद : प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक की अनुपस्थित रहने एवं लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने चिकित्सक पर नवजात की मौत का आरोप लगाते हुए धनबाद डीसी से कार्रवाई की मांग की है, साथ ही बरवाअड्डा थाने में ऑन लाइन एफआईआर भी दर्ज कराया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि कसिया टांड की रहने वाली गर्भवती महिला पूनम देवी को भूली थाना क्षेत्र के दुर्गा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. लेकिन प्रसव के दौरान चिकित्सक डॉ. अपूर्वा दत्ता अस्पताल में नहीं थे, इसके बाद बच्चे को रेफर कर दिया गया. धनबाद के असर्फी, मुस्कान में इलाज नहीं होने पर रांची के रानी चिल्ड्रन अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया.
मौके पर स्थानीय भूली ओपी की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया, लेकिन उनका एफआईआर नहीं लिया गया तो शनिवार को परिजनों ने उपायुक्त संदीप सिंह से न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद बरवाअड्डा थाने में ऑनलाइन मामला दर्ज कराया गया.
वहीं जब पूरे मामले पर आरोपी चिकित्सक डॉ. अपूर्व दत्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. प्रसव के दौरान वह मौजूद थे और बच्चे की मां को सर्दी खांसी एवं कोविड जैसे लक्षण वाले संक्रमण पहले से थे. संभव है कि बच्चे में मां से संक्रमण फैल गया हो. यही वजह थी कि बच्चे को तत्काल उनके अस्पताल में एनआईसीयू की सुविधा नहीं होने के कारण रेफर कर दिया गया. ऐसे में लगाए गए आरोप सही नहीं है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल