BJP’s objection to the transfer of CO and BDO
Ranchi-Jharkhand Panchayat Election 2022: -राज्य सराकार के द्वारा 32 प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों के तबादले पर भाजपा ने अपनी आपत्ति जताई है.
भाजपा प्रवक्ता दीपक प्रकाश ने कहा है इसे चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लघंन बताया है और इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में प्रारम्भ हो चुकी है.
राज्य में आचार संहिता लागू है. ऐसे में पंचायत चुनाव से प्रत्यक्ष जुड़े पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर पदस्थापन यह स्पष्ट करता है कि राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ही पंचायत चुनाव में होते हैं निर्वाची पदाधिकारी
उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ही पंचायत चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी होते हैं. आज सरकार ने 32 प्रखंड विकास पदाधिकारियों के पदस्थापन से सबंधित अधिसूचना जारी की है. उन्होंने कहा कि यह काम सरकार पहले भी कर सकती थी. राज्य सरकार बार-बार पंचायत चुनाव कराने की बात कर रही थी. सरकार को पता भी था कि आचार संहिता लागू होती है, फिर भीं घोषणा के पूर्व पदाधिकारियों का पदस्थापन क्यों नहीं किया गया. राज्य सरकार को बताना चाहिये कि आखिर अभी कौन सी विशेष परिस्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण आचार संहिता में पदस्थापन करना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री के इशारे पर लिए जा रहे हैं नियम विरुद्ध निर्णय
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में सारी प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. मुख्यमंत्री के इशारे पर रोज नियम विरुद्ध निर्णय लिए जा रहे. राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध दीपक प्रकाश ने राज्य निर्वाचन आयोग से अपने निर्णय का निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए कहा कि भाजपा को इस संवैधानिक संस्था पर पूरी आस्था, लेकिन ऐसे निर्णयों पर संदेह पैदा होता है.
Jharkhand Panchayat Election 2022
भौरा हनुमान मंदिर में मनाया गया 25वां जन्मोत्सव, निकली निशान शोभा यात्रा