ओडिशा रेल हादसाः झारखंड के 35 लोगों के घायल होने की सूचना, 7 की हुई पहचान

डॅा अजीत ने बताया कि यहां घायलों को बहुत अच्छी स्वास्थ सुविधा मिल रही है. घायल लोग यहां के इलाज से संतुष्ट हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड का एक मरीज जिसको पैर में फ्रैकचर है. उससे पूछने पर कि वो कहां इलाज करना चाहता है?..उस पर उसने कहा की वह यहीं ओपरेशन करवाना चाहता है, क्योंकि यहां सुविधाएं अच्छी मिल रही है. डॅा अजीत ने बताया कि वार लेवल पर काम हो रहा है. यहां के डॅाक्टर, स्टाफ और एनजीओ काफी अच्छा काम कर रहे हैं.

22Scope News

झारखंड की टीम पहुंची बालासोर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदेश दिए कि रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, श्रम सचिव राजेश शर्मा, सदर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजीत कुमार और दूसरे अधिकारियों को बालासोर भेजा जाए. उन्होंने झारखंड के लोगों और घायलों को पहचानने के लिए बालासोर मेडिकल कॉलेज में जुटने के निर्देश दिए हैं.

 

 

Share with family and friends: