Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

रांची में इन जगहों पर चला अतिक्रमण मुक्त अभियान

रांची. आज रांची नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम के द्वारा बिरसा चौक, हिनू चौक तथा लालपुर-कोकर मार्ग में अतिक्रमण मुक्त अभियान ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया। शहर के सड़कों को जाम मुक्त तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

रांची में अतिक्रमण मुक्त अभियान

अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान नो वेंडिंग जोन में खड़े दुकानों, ठेला-खोमचा को हटाया गया। इसके अलावा सब्जी विक्रेताओं/दुकानों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर सामान रखने पर सामान भी जब्त किया गया, जिसमें तीन ठेला एवं तीन काउंटर जब्त किया गया। अतिक्रमण मुक्त अभियान के उपरांत निगम की टीम द्वारा उक्त वेंडर्स को भविष्य में सड़कों पर फिर से अतिक्रमण नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया।