Thursday, July 31, 2025

Related Posts

तेजस्वी की टोपी पर भाजपा को एतराज, निशाने पर तेजस्वी या कहीं और है निशाना

दावत-ए-इफ्तार के फोटे पर हगांमा

Patna-  भाजपा ने तेजस्वी यादव के टोपी पहनने पर अपना एतराज जताया है.  24 अप्रैल को आयोजित होने वाले दावत-ए-इफ्तार के लिए छपे निमंत्रण पत्र पर तेजस्वी यादव का टोपी पहना

हुआ फोटो पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेम रजंन पटेल ने हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को सत्ता की पाने की बेचैनी है.

सत्ता के लिए तेजस्वी कुछ भी कर सकते हैं.

तेजस्वी यादव को अब अपना नाम बदल कर तेजस्वी खान कर लेना चाहिए.तेजस्वी की टोपी पर भाजपा को एतराज, निशाने पर तेजस्वी या कहीं और है निशाना

 प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को मुस्लिमों से पर्व से इतना प्यार तो हिन्दू त्योहारों से परहेज क्यों.

यहां बता दें कि सभी राजनेताओं के द्वारा हिन्दू-मुस्लिम त्योहारों पर

शामिल होने की परंपरा रही है, खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और

कभी उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी भी इन त्योहारों में शामिल होते रहे हैं.

लेकिन इस बार परिस्थितियां थोड़ी सी बदली है.

बोचहां उप चुनाव में जीत के बाद राजद खेमें में काफी उत्साह है, इस जीत को वर्ष 2024 में लोक सभा की लड़ाई

की शुरुआत मानी जा रही है. राजद की कोशिश सभी सामाजिक समूहों को अपने साथ जोड़े रखने की है.

यह माना जा रहा है कि अभी भाजपा की ओर से तेजस्वी पर हमले और भी तेज हो सकते हैं.

तेजस्वी नीतीश मुलाकात पर चिराग का तंज, कहा सीएम की कुर्सी बचाने के लिए बना रहे हैं रणनीति

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe