बोकारो/बेरमो : सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान और रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की है. इसके साथ ही पोस्टर भी चिपकाया. घटना 27 दिसंबर की देर रात की है. घटना के बाद वहां कार्यरत कामगारों में दहशत है. बोकारो एसपी चंदन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 10 बजे तीन बाइक सवार नौ की संख्या में आये अपराधी कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान में पहुंचे. अपराधी हथियार से लैस थे. वहां के लोगों का कहना है कि नक्सलियों ने खुली खदान में पोस्टर चिपका कर कर्मियों को धमकाया. साथ हीं वहां खड़ी वाहन के शीशे पर फायरिंग भी की. इसके बाद नक्सलियो ने जारंगडीह रेलवे साइडिंग जाकर पोस्टर चिपकाया.
खुली खदान में मौजूद सीसीएलकर्मियों के अनुसार उन्हें गाली गलौज कर चुपचाप बैठे रहने को कहा गया था. कर्मियों ने बताया कि सभी अपराधी हथियार से लैस थे. चिपकाये पोस्टर में सीसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण के किसानों को उचित मुआवजा देने की बात कही गई है. निवेदक में उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमिटी NSPM न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा लिखा गया है.
इस संबंध में बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त घटना किसके द्वारा का गई है जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने एक हवाई फायर होने की पुष्टि की है.
रिपोर्ट : मनोज कुमार
BREAKING Latehar : जेजेएमपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, 300 राउंड फायरिंग