Friday, September 26, 2025

Related Posts

गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने फिर से दी जमीन कारोबारी को धमकी

Dhanbadगैंग्स आफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे हत्याकांड मामले में फरार प्रिंस खान ने अब एक जमीन कारोबारी अकरम खान को जान से मारने की धमकी देकर सनसनी फैला दी है. इस मामले में जमीन कारोबारी  ने बैंक मोड़ थाने में प्रिंस खान, उसके भाइयों और पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

अकरम खान का कहना है कि जब वह रात में सोया हुआ था तब एक अनजान नंबर से कॉल आया. फोन पर प्रिंस खान था. उसके द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. घटना के बाद पूरे परिवार दहशत में है, अकरम खान ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों नन्हे खान की हत्या के बाद प्रिंस खान का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें तालिबानी अंदाज में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सरे आम फहीम और उसके रिश्तेदारों को बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी और पुलिस को भी चैलेंज किया था. एक के बाद एक वीडियो जारी कर प्रिंस खान पुलिस के सामने लगातार चुनौती पेश कर रहा है. जबकि पुलिस अभी भी उसके आसपास भी भटक नहीं पा रही है. देखना होगा की कब तक यह लुका छिपी का खेल चलता है. कब तक पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त होती है.

रिपोर्ट- राजकुमार

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe