आम्रपाली परियोजना में अनियमितता की शिकायत
Ranchi- आम्रपाली परियोजना – झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सीता सोरेन द्वारा चतरा जिले के
टंडवा स्थित आम्रपाली परियोजना में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत पर राष्ट्रपति भवन में संज्ञान लिया है
और इस मसले पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को संज्ञान लेते हुए
आवश्यक कार्यवाही का दिशा निर्देश दिया है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से इस संबंध में विधायक सीता सोरेन को भी ईमेल कर सूचना दी गई है.
राष्ट्रपति भवन की ओर से केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव को मामले में
जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है
और जांच के बाद हुई कार्रवाई से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया है.
आम्रपाली परियोजना – विधायक सीता सोरेन ने की थी शिकायत
इस मामले में विधायक सीता सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से शिकायत थी,
इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन और केंद्रीय मंत्री मंत्री को ज्ञापन को सौंपा था.
सीता सोरेन ने आम्रपाली परियोजना में कोयला उत्खनन के दौरान वन भूमि का अतिक्रमण
और कोयले का अवैध परिवहन का मामला उठाया था.
विधान सभा में भी इस मामले को लगातार उठाया जा रहा था.
इसके बावजूद राज्य सरकार और कोयला कंपनियों की ओर से अब तक दोषी पदाधिकारियों के
खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है.
रिपोर्ट- शाहनवाज
Highlights