रांची : झारखंड कैडर के आईएएस रहे अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. बता दें कि झारखंड में भी उन्होंने कई पदों पर दायित्व निभाया है. मंगलवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया. बता दें कि वे 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अमित खरे इसके पूर्व मानव संसाधन व सूचना प्रसारण सचिव भी रहे हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने खरे को पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. पीएमओ में उनकी संविदा नियुक्ति भारत सरकार के सचिव की रैंक और स्कैल पर की गई है. वह दो वर्ष तक इस पद पर रहेंगे.
बता दें कि देशभर में चर्चित चारा घोटाले को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित खरे ने उजागर किया था.