रोहतास : बिहार के रोहतास से बड़ी खबर है, जहां उपसरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक शंभू सिंह बिक्रमगंज के भूतर खैरा पंचायत के उपसरपंच थे. पूर्व सरपंच पर हत्या का आरोप लगा है. घटना संझौली के घिनहूं ब्रह्म के समीप की है. घटना की सूचना मिलने पर संझौली थाना की पुलिस उपसरपंच के शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा कि चुनावी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. संझौली थाना के चौकीदार संजय कुमार ने जानकारी बताया कि संझौली के घिन्हु ब्रह्म स्थान पर उपसरपंच शंभू कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया गया. जहां चुनावी रंजिश की बात बताई जा रही है.
रिपोर्ट : दयानंद