Thursday, July 3, 2025

Related Posts

GOPALGANJ उपचुनाव में दिखी पुलिस की संवेदना

GOPALGANJ: लोकतंत्र के महापर्व के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं महिलाएं वोट डालने के लिए उत्साहित दिखीं तो कहीं दिव्यांगों ने भी बढ़-चढ़ कर वोट डाले. इन सब के बीच गोपालगंज में पुलिस की संवेदना भी...

GOPALGANJ: लोकतंत्र के महापर्व के दौरान अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं.कहीं महिलाएं वोट डालने के लिए उत्साहित दिखीं तो कहींदिव्यांगों ने भी बढ़-चढ़ कर वोट डाले. इन सब के बीचगोपालगंज में पुलिस की संवेदना भी लोगों के सामने आईजब वो दिव्यांगों और बुजुर्गों को बूथ तक गोदी में उठाकर ले गये.चुनाव को संपन्न कराने में पुलिसवाले सुरक्षा के साथ-साथलोगों की सेवाएं करते भी दिखे. उनके इस प्रयास की लोगों ने सराहना भी की.बता दें कि गोपालगंज सदर प्रखंड परिसर में दिव्यांगो के लिएअलग मतदान केंद्र बनाया गया है और यहां परकुछ पुलिसकर्मी बुजुर्ग मतदाता को अपने गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक लेकर आ रहे हैं.दिन चढ़ते ही बढ़ी वोटरों की संख्यासुबह से मतदान केंद्रों पर इक्का दुक्का लोग ही पहुंच रहे थे.लेकिन जैसे जैसे दिन ढलता गया वैसे- वैसे वोटरों कीतादाद भी बढ़ने लगी. डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि गोपालगंज में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही हैण् डीएम ने कहा की ईवीएम में कही से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. सब जगह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में मतदान चल रहा है.एसपी आनंद कुमार ने कहा कि मतदान को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए गए है. सभी मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है।दियारा इलाके में 4 घुड़सवारी दस्ता है. जो इलाके में गस्ती कर रहा हैत्रगोपालगंज - उपचुनाव अपडेट। 4 घंटे में 21.76ः हुआ मतदान. कुल 72127 मतदाताओं ने अपने मत का किया इस्तेमाल. शाम 6 बजे तक है मतदान का समय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने दी जानकारी.