सातवीं जेपीएससी मेंस का हुआ एग्जाम, अभ्यर्थी बोले- ऊपर वाला ही जाने कि फेल होंगे या पास
रांची : सातवीं जेपीएससी मेंस का हुआ एग्जाम, अभ्यर्थी बोले- ऊपर वाला ही जाने कि फेल होंगे या पास- सातवीं
जेपीएससी के मेंस एग्जाम के आखिरी दिन रविवार को राजधानी रांची विभिन्न केंद्रों पर हुई.
जिसमें अभ्यर्थी शामिल हुए. वहीं रांची के कपिल देव स्कूल स्थित
सेंटर पर जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र को सही बताया
और अपने तैयारी के अनुरूप बताया. वहीं कई अभ्यर्थी नाराज भी दिखे.
22 स्कोप चैनल को अभ्यर्थियों ने बताया कि जिस तरह से
पीटी परीक्षा परिणाम को रद्द कर संशोधित रिजल्ट जारी किया गया और
उसके ठीक 20 दिन के बाद मुख्य परीक्षा लिया जा रहा है.
ऐसे में छात्रों ने यह आपत्ति दर्ज कराई कि मेंस एग्जाम की तैयारी 20 दिनों में संभव नहीं है. लगातार पेपर होने से भी छात्र नाराज दिखे. उन्होंने कम से कम 1 दिन का गैप रिवीजन के लिए देने की बात कही. साथ ही जेपीएससी के पारदर्शिता पर भी सवाल उठाते हुए छात्रों ने कहा कि हम तो एग्जाम दे रहे हैं अब ऊपर वाले ही जाने कि हम फेल होंगे या सेलेक्ट होंगे.
विवादों में रही सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा
बता दें कि रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 7वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा 11 मार्च से आयोजित किया गया था. जो आज (13 मार्च) संपन्न हो गया. इस परीक्षा को लेकर जेपीएससी ने व्यापक तैयारी की. गौरतलब है कि सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा विवादों में रही है. सीरियल नंबर से पास होने वाले छात्रों को लेकर विभिन्न छात्र नेताओं ने आंदोलन किया. बाद में यह मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया. कोर्ट के निर्देश के बाद ही मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है.
पहले मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक होने वाली थी लेकिन मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद संशोधित रिजल्ट निकाला गया और नई तारीख 11 से 13 मार्च रखी गइ. हालांकि, विभिन्न छात्र नेताओं ने मुख्य परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. छात्रों का आरोप है कि, पहले पीटी परीक्षा की गड़बड़ियों को दुरुस्त किया जाना चाहिए.
कुल 11 केंद्रों पर हुई परीक्षा
पीटी में कुल 4885 छात्र सफल हुए हैं. कुल 11 केंद्रों पर परीक्षा हुई. सातवीं जेपीएससी में कुल पदों की संख्या 252 है. पहली पाली की परीक्षा 10ः00 बजे से शुरू हुई, जो 1ः00 बजे तक चली. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक चली.
रिपोर्ट: मदन सिंह
7वीं जेपीएससी की हो रही मुख्य परीक्षा, 4885 अभ्यर्थी हुए शामिल
जेपीएससी अभ्यर्थी गुलाम हुसैन की बिगड़ी तबियत, सदर अस्पताल में किया गया भर्ती