हजारीबाग : सदर प्रखंड के अमनारी निवासी मनोज पासवान का दिल्ली में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मनोज पासवान के भाई ने बताया गया कि मनोज हेड क्वार्टर नोएडा में पदस्थापित थे. वहीं पर अपने परिवार के साथ रहते थे.
बुधवार की अहले सुबह उलका शव दिल्ली से हजारीबाग उनके गांव अमनारी लाया गया, जहां उनकी अंतिम विदाई के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शव के साथ पहुंचे बीएसएफ के कमांडेंट गजानंद ने बताया कि सोमवार को मेडिकल जांच के लिए नोएडा से दिल्ली एंबुलेंस से जा रहा था. शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन के पास एंबुलेंस का ड्राइवर साइड का पहिया जाम हो जाने के कारण एंबुलेंस डिवाइडर से जा टकराई. डिवाइडर से गाड़ी टकराने के बाद पीछे का गेट खुल गया और यह घटना घटी. जिसमें मनोज पासवान और एक यूपी का जवान की मौके पर ही मौत हो गई.
मनोज की वर्ष 2010 में बीएसएफ में सिपाही के पद पर नौकरी हुई थी. वो 165 बटालियन में तैनात थे. बुधवार को उनका शव दिल्ली से उनके गांव अमनारी लाया गया, जहां सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया.
बता दें कि शास्त्री पार्क इलाके में मरीज को अस्पताल लेकर जा रही बीएसएफ की एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई थी. जिससे हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, तीन जवान घायल हो गए थे.
रिपोर्ट : आशीष