कोहरे का असर : पटना एयरपोर्ट पर नहीं आईं 8 उड़ानें, जाने वाली 5 फ्लाइट कैंसिल

पटना : बिहार में खराब मौसम का असर आम जीवन के साथ ही ट्रेन और फ्लाइट पर भी पड़ रहा है. बदलते मौसम की मार विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट पर विमानों के लेट होने के कारण एयरलाइंस कंपनियां अपनी उड़ानों को रद्द कर रही हैं. मंगलवार को पटना पहुंचने वाली आठ, जबकि जाने वाली पांच फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. कई विमानों के रद्द होने, देर से उड़ान भरने और आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. घने कोहरे के कारण रनवे पर लो विजिबलिटी से कई विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं.

मंगलवार को सबसे अधिक दिल्ली के पांच विमान रद्द रहे, जबकि मुंबई और बेंगलुरु की एक-एक फ्लाइट्स रद्द हुईं. वहीं, बात करें उड़ान भरने वाले विमानों की तो सबसे अधिक दिल्ली की ही तीन फ्लाइट्स रद्द रहे.

मंगलवार को पटना पहुंचने वाली ये विमान रद्द रहीं

बेंगलुरु से आने वाली G8 274. दिल्ली से आने वाली G8 143, मुंबई से आने वाली G8 351, दिल्ली से आने वाली G8 131, बेंगलुरु से आने वाली SG 768, दिल्ली से आने वाली SG 480, दिल्ली से आने वाली इंडिगो 6E 2043, दिल्ली से आने वाली G8 231 रद्द रहीं.

पटना से अन्य शहरों के लिए रद्द होने वाली फ्लाइट्स

दिल्ली जाने वाली G8 144, दिल्ली जाने वाली G8 229, मुंबई जाने वाली G8 352, बेंगलुरु जाने वाली G8 273, दिल्ली जाने वाली G8 132 कैंसिल रही. हालांकि, बढ़ते कोरोना संक्रमण के असर के चलते भी यात्रियों की संख्या कम हो रही है.

ऱिपोर्ट : शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fourteen =