धनबाद : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम के अंतिम दिन धनबाद के विभिन्न चौक चौराहों पर अवस्थित देश के वीर सपूतों एवं शहीदों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं उस पर माल्यार्पण भाजपाइयों के द्वारा की गई. जिसका नेतृत्व धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया.
मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि भाजपा ने अब तक सामाजिक पखवारा के तहत पिछले 15 दिनों से अलग-अलग दिनों में विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यों का संपादन किया है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य होने का गौरव हमें प्राप्त है. आज पखवारा के अंतिम दिन शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया. उनके परिवार के लोगों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल