Two trucks laden with cows recovered from Patna
Patna:-Two trucks laden with cows recovered from Patna-
अगमकुआँ थाना क्षेत्र के एनएच-30 बाईपास, जीरो माईल से 2 गाय लदा ट्रक को पकड़ा गया है,
जबकि तीन ट्रक भागने में कामयाब रहा.
एक-एक ट्रक में सौ से अधिक जानवरों को ठूसा गया था. बेहोशी की सुई भी दी गयी थी.
साथ ही जगह बनाने के लिए कुछ का पैर भी तोड़ दिया गया था. इसमें से कई गाय की मौत भी हो चुकी है
. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हाजीपुर से बजंरग दल के कार्यकर्ता कर रहे थे पीछा
बताया जा रहा है कि सभी गायों को हाजीपुर से पटना लाया जा रहा था,
उसके बाद बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाने की तैयारी थी. लेकिन इसकी खबर बजंरग दल के कार्यकर्ताओं को लग गयी.
कार्यकर्ताओं के द्वारा इसका पीछा किया जाने लगा, आखिरकार जीरो माईल के नजदीक सभी पांच ट्रक को पकड़ लिया गया.
लेकिन इस अफरातफरी में तीन ट्रक भागने में कामयाब रहा. इसी बीच घटना स्थल पर पुलिस की गस्ती टीम पहुंच गयी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को दी गयी.
अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है, उस नेटवर्क को खंगाला जा रहा है जिनके द्वारा यह तस्करी की जा रही है.
पुलिस की जांच के बाद भी इस पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है.
रिपोर्ट- उमेश चौबे
Highlights