किशोरों का आज से टीकाकरण शुरू, रांची के इन केंद्रों पर लगेगा टीका

रांची : कोरोना टीकाकरण का इंतजार कर रहे राज्य के 23.98 लाख किशोरों के लिए आज का दिन खास है. आज से 15-18 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीकाकरण लगना शुरू हो गया है. रांची के 29 केंद्रों पर आज से किशोरों को टीका दिया जा रहा है. इसमें शहरी क्षेत्र के 11 केंद्र और ग्रामीण क्षेत्र के 18 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है. जबकि पांच केंद्रों पर सिर्फ स्कूली विद्यार्थियों को टीका दिया जा रहा है. वहीं पहली डोज के दूसरी डोज 28 दिनों के बाद दिया जायेगा.

इसके लिए जिला प्रशासन भी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए तैयार हैं. इसको लेकर किशोरों और अभिभावकों में उत्साह दिख रहा है. अभिभावकों और बच्चों ने कहा कि इस दिन का लंबे समय से इंतजार था. काफी राहत मिलेगी. अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को टीका लग जाने से राहत की सांस लेंगे़ क्योंकि कोरोना और उसके नये वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में वैक्सीन लग जाने के बाद किशोरों में संक्रमण का खतरा कम रहेगा कोरोना हारेगा. राजधानी में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. कोविन पोर्टल पर इस आयु वर्ग के किशोर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

आधार के अलावा स्कूल के पहचान पत्र भी मान्य

कोविन पोर्टल पर मोबाइल नंबर दर्ज कर नया अकाउंट खोलकर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. जिन अभिभावकों के अकाउंट पहले से ही कोविन पोर्टल पर खुले हैं, उसके माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है. रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो पहचान पत्र जरूरी है. इसके स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य है. टीका केंद्रों पर भी ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. सिर्फ को-वैक्सीन का डोज मिलेगा. जिला टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी शशिभूषण खलखो ने कहा कि कुल आठ प्रतिशत जनसंख्या के इस आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगेगा. स्कूल स्तर पर भी कैंप लगाया जायेगा. छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर टीका दिया जायेगा. जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2005, 2006 और 2007 के बीच हुआ है, वे इस विशेष कैंप का हिस्सा हो सकते हैं. बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण होने तक कैंप जारी रहेंगे.

इन केंद्रों पर स्कूली बच्चे ले सकते हैं वैक्सीन

  • एटीआइ कैंपस मोरहाबादी
  • रोटरी क्लब, क्लब रोड
  • गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल, न्यू एसटी कॉलोनी लोधमा रोड, धुर्वा
  • संत जोसेफ स्कूल लोवाडीह
  • संत लुइस प्राइमरी स्कूल
  • राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरियातू
  • फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी
  • ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव, जिला स्कूल
  • मारवाड़ी स्कूल
  • गौरीदत्त मंडेलिया स्कूल, रातू रोड
  • डीएवी हेहल

ग्रामीण इलाकों में यहां लगेगा कैंप

अनगड़ा स्पेशल स्कूल, बेड़ो, इटकी, बुंडू, बुड़मू, खेलारी, चान्हो, कांके-2, लापुंग, मांडर, नामकुम, ओरमांझी, रातू, नगड़ी, सिल्ली, सोनाहातू, राहे और तमाड़.

रांची में इन केंद्रों पर कराएं कोरोना जांच, देखें पूरी लिस्ट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 6 =