असर्फी हॉस्पिटल की पहल
Dhanbad– अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर असर्फी हॉस्पिटल ने महिलाओं को सम्मानित किया है, अशर्फी हॉस्पिटल के सभागार में कार्यक्रम कर महिलाओं को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर स्त्री रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता सची, डॉक्टर ईशा रानी, डॉ वैशाली पटेल, डॉक्टर मनीषा ने महिला के सशक्तिकरण तथा निरोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
इसके साथ ही एक योगा शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में महिलाओं को योगा के माध्यम से निरोग रहने के तरीकों की भी जानकारी दी गयी. इन महिलाओं को फूल के पौधे देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व आयुर्वेद परिषद, झारखंड इकाई का भी योगदान रहा.
डॉ निर्मला सिन्हा जिला आयुर्वेद चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर कुमकुम, सिंदरी आयुष प्रभारी डॉक्टर श्वेता, सचिव डॉ टी.के. साहा, बी.के.कश्यप, डॉ भी. के.गोस्वामी, डॉ डी.लाल, डॉ तिवारी, अशर्फी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर नयन प्रकाश सिंह, श्री सुभांशु राय, श्री मति सोभना भट्टाचार्य,संतोष सिंह मोहम्मद मुख्तार,शशि आनंद मुकेश कुमार रवानी, विकास सिंह, राहुल, नीलिमा भी उपस्थित रहें.
रिपोर्ट- राजकुमार
इसे भी पढ़ सकते हैं-
- घोड़े की सवारी कर विधान सभा पहुंची अम्बा प्रसाद
- ऑफलाइन क्लास की मांग को लेकर संत जेवियर कॉलेज में छात्रों का हंगामा
- अब पुरुषों को रोजगार दे रही हैं महिलाएं- शाहनवाज हुसैन