मोदी पकौड़ा नहीं, सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं युवा
Ranchi– मोदी का पकौड़ा नहीं, युवाओं की मांग सरकारी नौकरी की है.
तीन दिनों की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए यह बयान भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने दिया है.
केन्द्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम लोगों की हालत खराब है.
केन्द्र द्वारा लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है.
देश और राज्य के हालत की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि आज पूरे देश में तीन तरह के आंदोलन चल रहे हैं,
पहला किसानों का आन्दोलन, दूसरा ठेका कर्मचारियों का आन्दोलन और तीसरा रोजगार का आन्दोलन.
निजीकरण के इस दौर में आरक्षण की प्रासंगिकता खत्म हो रही है.
युवाओं की पसंद सरकारी नॉकरी है, मोदी का पकोड़ा नहीं.
पंजाब में दिखा किसान आन्दोलन का असर
भट्टाचार्य ने आंदोलन और चुनाव के बीच के रिश्ते को विस्तार से बतलाते हुए कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन का असर दिखा.
इसका साफ संकेत है कि विपक्ष को एकजुट होकर आंदोलन करना होगा,
तब ही उसकी एकता दिखेगी और उसे सफलता मिलेगी.
आज हालत यह है कि जहां-जहां विपक्षी दलों की सरकार है, वहां हर दिन एक खेला होता है,
हर दिन सरकार गिराने की साजिश होती है.
भाजपा की कोशिश हर कीमत पर सरकार को गिराने की होती है, चाहे खरीद फरोख्त कर ही क्यों न हो.
रिपोर्ट- मदन
Highlights