Lawrence Bishnoi गैंग ने दी सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी! जानें क्या है मामला

Lawrence Bishnoi गैंग एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इस बार मामला बीजेपी सांसद रवि किशन से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर बीजेपी सांसद रवि किशन है. सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तरफ से उनके ज्योतिष प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर आया है. ज्योतिष प्रवीन शास्त्री ने बताया कि उन्हें 4 नवंबर को एक कॉल आया.

कॉल उठाने पर सामने से कहा गया कि इस बार मोदी और योगी दोनों चले जाएंगे. उसने प्रवीन शास्त्री को जान से मारने और सांसद रवि किशन को भी देख लेने की धमकी दी. धमकी भरे कॉल के बाद आरोपियों ने उनके व्हाट्सएप पर एक तस्वीर भेजी. तस्वीर में रवि किशन और भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला की फोटो पर क्रॉस बना हुआ था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक तब गया जब उन्होंने सामने वाले के व्हाट्सएप पर लगी तस्वीर देखी. ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की थी.

रवि किशन के समर्थक सरकार से कर रहे हैं यह मांग

इस धमकी भरे कॉल के बाद से रवि किशन के समर्थक एक्शन में आ गए हैं. सभी सरकार से मांग कर रहे हैं कि सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाई जाए. क्योंकि रवि किशन लगातार जनता के बीच आना जाना करते रहते हैं. ऐसे में कोई भी इनपर आसानी से हमला कर सकता है. बता दें, रवि किशन लगातार बिहार चुनाव में प्रचार को लेकर यूपी से बिहार आना जाना कर रहे हैं और बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर काफी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Lawrence Bishnoi गैंग – इससे पहले भी मिल चुकी है रवि को मारने की धमकी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले भी रवि किशन को मारने की धमकी मिल चुकी है. धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. अभी जांच टीम आरोपी को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर को उन्हें फोन करके धमकी दी थी कि अगर वह बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए आए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी.

जिसके बाद पुलिस की टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए लुधियाना से आरोपी को गिरफ्तार किया था. बता दें, आरोपी यादव के ठिकाने में छिपा हुआ था. ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ठिकाने की रेकी की और छापेमारी करते हुए आरोपी को दबोच लिया था.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img