रांचीः बीजेपी के दो पूर्व सांसद रविंद्र पांडे और राम टहल चौधरी के कांग्रेस का दामन थामने के अटकलों के बीच नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बड़ा बयान सामने आया है।
ये भी पढ़ें-सीता सोरेन रांची पहुंची….
निजी कारणों से दिल्ली गए हैं सांसद
अमर बाउरी ने इस दौरान कहा कि दोनों पूर्व सांसदों से फोन में बात हो चुकी है। वे कांग्रेस का हाथ नहीं थामेंगे। दोनों सांसदों के दिल्ली जाने के सवाल पर अमर बाउरी ने कहा कि दोनोंं ही पूर्व सांसद अपने निजी कारणोंं से दिल्ली गए हुए हैं।
ये भी पढ़ें- और देखते ही देखते लग गई आग, कई दुकानें हुई……
बता दें कि बीजेपी से लोकसभा चुनाव के लिए सीट नहीं मिलने के बाद गिरिडीह से पूर्व सांसद रवींद्र पांडे और रांची सांसद रामटहल चौधरी कल दिल्ली गए हुए थे जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गई थी कि दोनों सांसद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।