नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी पहुंचे रजरप्पा मंदिर, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

रामगढ़ः झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी आज रजरप्पा पहुंचे। यहां मां छिन्नमास्तिका की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। अमर कुमार बाउरी ने कहा कि नवरात्र में मां भगवती के दर्शन के लिए आया हुं, ताकि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है, उसका सही ढंग से निर्वाहन कर सकूं।

उन्होंने हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार जनता को परेशान करनेवाली सरकार है। हमने माता से उन्हें सद्बुद्धि देने की भी कामना की है। इससे पूर्व रजरप्पा पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष का भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्टः करमजीत सिंह जग्गी

Share with family and friends: