23.6 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

जानें ठंड के दिनों की 7 सब्जियां, जो आपको रखेंगी फिट और हेल्दी

RANCHI: जाने सर्दियों में कौन सी सब्जी खाएं? जानें ठंड के दिनों की

7 सब्जियां, जो आपको रखेंगी फिट और हेल्दी
सर्दियों में हम खुद को फिट रखने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं.

फिट और हेल्दी रहने के लिए हम अपनी डाइट में फल, दाल और

सब्जियों को शामिल करते हैं. एक्सरसाइज और योगा करते हैं.

आज हम बात कर रहे हैं, सर्दियों में कौन-सी सब्जियां खाना

अधिक फायदेमंद होता हैं. अधिकतर लोग सर्दियों में

आलू-गोभी, तो कुछ लोग पालक-पनीर खाते हैं.
विशेषज्ञ बताते हैं कि सीजनल सब्जियां खाना

सबसे अधिक फायदेमंद होता है. सर्दियों में गोभी,

गाजर, पालक, मेथी और मूली का सेवन किया जा सकता है.

पालक, गाजर और चौलाई की सब्जी वात को संतुलन में रखते हैं.

जानें इनके अन्य फायदे

कौन सी सब्जी खाएं

पालक के फायदे
सर्दियों में पालक काफी आसानी से मिल जाता है.

आप भी इसे अपनी विंटर डाइट में शामिल कर सकते हैं.

पालक प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन का बढ़िया स्त्रोत है.

इसे खाने से शरीर में खून की कमी पूरी होती है.

यह पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है.

इसके अलावा पालक शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता

भी बढ़ाता है. पालक का सेवन आप सब्जी, सलाद, जूस और पराठे के रूप में कर सकते हैं.

मूली के फायदे
सर्दियों में अधिकतर लोग मूली का सलाद खाते हैं.

कई लोग मूली की सब्जी भी खाते हैं.

मूली स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है.

मूली में विटामिन बी6, विटामिन ए, कैल्शियम, मैग्नीशियम,

फॉस्फोरस होता है. इसके अलावा इसमें फाइबर भी

उच्च मात्रा में होता है, जो कब्ज की समस्या को दूर करता है.

मूली में पानी काफी होता है, इससे शरीर में पानी की कमी दूर होती है.

गाजर के फायदे

सर्दियों में गाजर का सेवन करने के कई तरीके हैं.

कुछ लोग इसे सलाद, हलवा तो कुछ लोग इसे

मिक्स वेज में शामिल करते हैं. इतना ही नहीं

गाजर का जूस भी पीया जाता है. गाजर विटामिन ए

और बीटा कैरोटीन का अच्छा सोर्स होता है.

इससे आंखों की रोशनी तेज होती है. साथ ही यह त्वचा

और बालों को भी फायदा पहुंचाता है. गाजर में

आयरन भी होता है, यह एनीमिया की समस्या से बचाता है.

चौलाई खाने के फायदे

सर्दियों में चौलाई का साग काफी खाया जाता है.

इसे लाल साग के नाम से भी जाना जाता है.

चौलाई में प्रोटीन, मिनरल्स, विटामिन ए, विटामिन सी,

आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.

यह डायबिटीज, एनीमिया और कैंसर से बचाव करता है.

शलजम के फायदे
शलजम का सेवन भी सर्दियों में अधिकतर लोग करते हैं. यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन के, बीटा कैरोटीन और पोटैशियम जैसे गुण पाए जाते हैं. शलजम का सेवन सलाद, जूस के रूप में किया जा सकता है. कई लोग इसकी सब्जी भी बनाते हैं.

मशरूम के फायदे
मशरूम का सेवन सर्दियों में किया जाता है. यह फाइबर, पोटैशियम, विटामिन सी का अच्छा सोर्स है. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, ये हानिकारक फ्री रेडिकल्स से शरीर को प्रोटेक्ट करते हैं. इसके अलावा इसमें कैलोरी कम होती है, इससे वेट लॉस में फायदा मिलता है. मशरूम कब्ज की समस्या से भी राहत दिलाता है. इसमें मौजूद विटामिन डी और कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाता है.

सर्दी में रखे चेहरे को नर्म और मुलायम, अपनाएं ये तरीके

आप प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार रहिये, सुनकर मुस्करा उठे नीतीश कुमार

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles