जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने देवघर बाबा मंदिर में टेका माथा

रविवार को जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा देवघर पहुंचे. इस दौरान पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महामहिम उपराज्यपाल देवघर एयरपोर्ट पहुंचे.

जहां उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व प्रभारी पुलिस अधीक्षक  नाथू सिंह मीना द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया. देवघर एयरपोर्ट से निकलने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए प्रस्थान कर गए.

बाबा मंदिर में उनके तीर्थपुरोहित ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया. उप राज्यपाल ने मनोकामना लिंग पर माथा टेक कर देश की खुशहाली की कामना की. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

Share with family and friends: