छोटे भाई की हत्या में बड़े भाई समेत 4 को उम्रकैद

छोटे भाई की हत्या में बड़े भाई समेत 4 को उम्रकैद

रांची: छोटे भाई की हत्या के जुर्म में कच्छी बलिहारी निवासी दीपक कुमार (बड़े भाई) और उसके तीन सालों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

दीपक के साथ विनय कुमार, विवेक कुमार और शुभम कुमार को 28 फरवरी को दोषी करार दिया था। डीजे 6 स्वयंभू की अदालत ने मंगलवार को उन चारों को सजा सुनाई। 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। दीपक के साले बिहार के जमुई जिले के रहनेवाले हैं।
मृतक की मां सरिता देवी ने 26 फरवरी 2022 को पुटकी थाने में केस दर्ज कराया था। उसमें अभय सिंह, संजय तांती, तुलसी भुइयां, तारा देवी, संतोष सिंह आदि पर आरोप लगाया गया था।

प्राथमिकी के मुताबिक, 25 फरवरी की शाम संजय तांती का फोन आने पर मुन्ना कोई काम कराने की बात कहकर घर से गया था। देर रात तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की गई। उसका मोबाइल भी बंद मिला।

सुबह में सीटीसी ग्राउंड के किनारे गड्ढे में उसका शव मिला। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने मुन्ना के बड़े भाई दीपक और उसके तीन सालों विनय, विवेक और शुभम को गिरफ्तार कर लिया और मर्डर वेपन भी बरामद कर लिया। चारों के खिलाफ 31 मई 2022 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

Share with family and friends: