डबल मर्डर केस में पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और जेठा कच्छप को उम्रकैद, अब आगे…….

डबल मर्डर केस में पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और जेठा कच्छप को उम्रकैद, अब आगे.......

रांचीः झारखंड के बहुचर्चित डबल मर्डर केस में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले में पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह फैसला एमपी-एमएलए की अदालत ने सुनाया है।

ये भी पढ़ें-सरायकेला में ताबड़तोड़ बोतल बम से हमला, गंभीर अवस्था में…….

दोनों पर जुर्माना भी लगाया

कोर्ट ने इसके साथ ही पूर्व विधायक पौलुस सुरीन पर 25 हजार और जेठा कच्छप पर 45 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोनों को 1 साल की अधिक सजा काटनी होगी।

ये भी पढ़ें-जमीन घोटाले मामले के आरोपी हिलेरियस कच्छप की मौत, संयोग या साजिश? 

बता दें कि डबल मर्डर केस में कोर्ट ने 6 अप्रैल को पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को दोषी ठहराया था। दोनों पर ठेकेदार भूषण सिंह और राम गोविंद सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने का आरोप लगा था।

 

Share with family and friends: