Saturday, September 6, 2025

Related Posts

आसमान से मौत की बरसात, 3 चरवाहों की गई जान, एक गंभीर

कटिहार : 3 चरवाहों की गई जान – कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 के कबीर मठ के पास मवेशी चरा रहे चार चरवाहे अचानक आसमानी बिजली की चपेट में आ गए। इस कड़कड़ाती बिजली ने मौके पर ही तीन लोगों की जान ले ली, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के तीनघरिया गांव निवासी अखिलेश मंडल (45), गोपी मंडल (60) और धीर नारायण मंडल (70) के रूप में हुई है।

 3 चरवाहों की गई जान – घायल व्यक्ति का इलाज कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है

आपको बता दें कि वहीं घायल सुंदर मंडल (55) हैं, जिनका इलाज कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों चरवाहे मवेशी लेकर खेत की ओर गए थे। तभी अचानक बारिश शुरू हुई और जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी। देखते ही देखते तीनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

यह भी देखें :

CO अनुपम ने पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से जल्द मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी ने पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि मृतक गोपी मंडल और धीर नारायण मंडल चचेरे भाई थे, जबकि घायल सुंदर मंडल मृतक धीर नारायण के सगे भाई हैं। अचानक हुई इस त्रासदी से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है और परिवार के लोग बेसुध होकर रो रहे हैं।

यह भी पढ़े : गुमशुदगी से हत्या तक, चोरी के शक में बेरहमी से पीटा, फिर गंगा में फेंका शव…

रतन कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe