खाट के सहारे जिन्दगी ! Social Media पर विडियो वायरल

हजारीबागः खाट के सहारे जिन्दगी ! सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगा परंतु ऐसा ही एक मामला आया है हजारीबाग जिले के प्रखंड इचाक के सुदूरवर्ती पंचायत डाड़ी घाघर में जहां विभिन्न गांव सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन के द्वारा किये जाने वाले विकास के दावों को मुंह चिढ़ा रहा है।

स्थिति ऐसी है कि आजादी के करीब 75 साल बीत जाने के बाद भी आज तक यहां विकास की किरण नहीं पहुंची है। इसका एक जीता जागता सबूत Social Media पर विडियो वायरल हो रहा है जिसमें सरकार के विकास के दावे झूठे नजर आ रहे हैं।

विकास योजनाओं महरूम हैं ग्रामीण

यूं कहे तो राज्य बदला, सरकारें बदली, नेता और अधिकारी बदले, लेकिन नहीं बदली तो डाड़ी घाघर जैसे जिले के सुदूरवर्ती गांवों की दशा-दिशा और तस्वीर। लोकतंत्र के महापर्व में अपने बहुमूल्य मतों से सरकार गठन में अहम भूमिका निभाने वाले इन गांव में निवास करने वाले ग्रामीण ना सिर्फ सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं बल्कि विकास योजनाओं से भी पूरी तरह महरूम है।

इतना ही नहीं इन्हें अब विकास के नाम पर चिड़ सी होने लगी है। गांव की स्थिति यह है कि यहां सड़क है या सड़क में गड्ढे इसका अंत तक ढूंढना मुश्किल है। आवागमन के लिए ग्रामीणों को पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है।

लेकिन पगडंडियों की भी स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि लोगों को उस पर यात्रा करने से पूर्व भगवान के नाम का सहारा लेना पड़ता है।

ग्रामीणों को अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता है

बारिश के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। घर से कहीं जाने को निकलने वाले ग्रामीणों को अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता है। घर से बाहर पगडंडियों पर पैर रखते ही फिसलन के कारण वे या तो गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं या फिर गड्ढों या खेतों में समा जाते हैं।

ये भी पढ़ें-बच्चे की गला घोंटकर हत्या 

स्थिति यह है कि गांव में सड़क नहीं रहने की स्थिति में ग्रामीणों की जिंदगी भयावह हो गई है। यूं कहें तो अब गांव का सिस्टम खाट पर ही सिमट कर रह गया है। गांव में सड़क नहीं रहने की स्थिति में ग्रामीणों को मामूली बीमारी में भी खाट के सहारे अस्पताल तक का यात्रा करना पड़ता है।

भगवान ही एकमात्र सहारा है

ऐसे में या तो मौत हो जाती है या फिर भगवान ही एकमात्र सहारा होते हैं। दर्जनों बार ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण की मांग की लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। ऐसे में अब ग्रामीण आंदोलन का रुक अख्तियार करने के मूड में आ चुके हैं। यहां सिर्फ सड़क की कमी नहीं है बल्कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली की भी यही स्थिति है।

ये भी पढ़ें-सड़क निर्माण में धांधली, JE के देखरेख में….

इस पूरे मामले पर जब क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब से यह क्षेत्र इको सेंसेटिव जोन में आया है तब से फॉरेस्ट क्लीयरेंस में काफी परेशानी आ रही है जिसके कारण इस क्षेत्र का विकास अधर में लटका हुआ है।

सरकार से करेगें मांग

हम जल्द ही सरकार से यह मांग करेंगे कि क्षेत्र का विकास हो ताकि यहां के लोगों को खाट पर अस्पताल न जाना पड़े। अभी हाल में ही एक वीडियो में एक महिला को प्रशव के लिए खाट पर 3 किलोमीटर तक उसके परिजन ले कर चले तब वो एम्बुलेंस तक पहुंच सके।

ये भी पढ़ें-धीरज साहू की मुश्किले बढ़ी, 10 को हाजिर होना होगा ईडी कार्यालय में 

ऐसे में जन्म लिया नवजात बच्चा इलाज में देरी के कारण बीमार भी हो गया है। इस पूरे मामले में सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने भी ट्वीट कर झारखंड के चंपई सोरेन सरकार से न्याय तथा इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।

Related Articles

Video thumbnail
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए गुड न्यूज, आधार सीडिंग के लिए नहीं जाना होगा बैंक
01:20
Video thumbnail
रात 08 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (26-04-2025)
05:59
Video thumbnail
केन्द्रीय मंत्री संजय ने मंत्री सुदिव्य सोनू के बयान पर प्रतिक्रिया देते रख दी बर्खास्त करने की मांग
04:00
Video thumbnail
हजारीबाग में Pahalgam Terror Attack के विरोध में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद | Jharkhand | 22Scope
02:33
Video thumbnail
Ranchi Breaking : रांची के इटकी थाना क्षेत्र में गोलीबारी....
02:14
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप मामले में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने सरकार को बताया तानाशाही! #shorts
00:16
Video thumbnail
सिरमटोली सरना स्थल रैंप विवाद पर अब होगा उलगुलान, सीएम हेमंत को दे दी चेतावनी
07:17
Video thumbnail
सिरोमटोली फ़्लाईओवर पर एक तरफ युद्धस्तर पर काम दूसरी तरफ बन रही रणनीति
04:58
Video thumbnail
आतंकी गोली से पर नेता मंत्री बोली से ही मार रहे लोगों को कहते बाबूलाल का हेमंत सरकार पर निशाना
03:55
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की राशि से वंचित महिलाओं की स्थिति अब होगी स्पष्ट, सूची होगी जारी | News 22Scope |
05:10
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -