सुपौल : सुपौल में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एम्बुलेंस से शराब की ढुलाई का मामला सामने आया है. सदर पुलिस ने परसरमा वार्ड-4 से दीपक साह के दरवाजे से 173 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. दरअसल परसरमा गांव के चौकीदार शिव पासवान को सूचना मिली कि दीपक साह के दरवाजे पर एक एम्बुलेंस लगी हुई है. जिसमें शराब है. जिसके बाद चौकीदार ने सूचना का सत्यापन करने जैसे ही पहुंचे शराब तस्करों ने चौकीदार के साथ धक्का मुक्की भी की. जिस बात की जानकारी चौकीदार ने सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दी. जिसके बाद पुलिस जैसी ही पहुंची वहां एम्बुलेंस लगी हुई थी और लोग जमा थे. जिसके बाद एम्बुलेंस नं-BR19P-3102 को पुलिस ने जब्त की. पुलिस ने सदर थाना में मध निषेद कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं आरोपियों के उपर एससी-एसटी के तहत भी मामला दर्ज किया है. पुलिस शराब तस्कर दीपक साह और एम्बुलेंस ड्राईवर राघव की तलाश कर रही है, ताकि शराब तस्करी के मुख्य सरगना को पकङा जा सके.
रिपोर्ट : शक्ति
बिहार के दोनों उप- मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री के चेहरे में कोई बदलाव नहीं, हेमंत ही रहेंगे सीएम- मंत्री जगरनाथ महतो