बिहारः शराब माफिया को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार – औरंगाबाद पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी कर ली है. इसके तहत जिला पुलिस कप्तान ने सभी थाना अध्यक्षों को शराब के खिलाफ लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया है. इसी अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई. अभियान में शराब माफिया के हिटलिस्ट में चर्चित चेहरा बाबर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शराब माफिया को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी देते हुए दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि ओबरा थाना अंतर्गत मद्यनिषेध कांड संख्या -380/22 में बहुत दिनों से वांछित चल रहे अभियुक्त को ओबरा थाना अध्यक्ष के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि यह अभियुक्त शराब मामले में कई बार जेल जा चुका है. जिसकी पहचान मो. बाबर अली, पिता स्व. मो. अब्दुल मबुध, के रूप में किया गया है. जो महुआ टोला गांव, थाना सोरसराय, जिला नालंदा का रहने वाला है. 2005-06 में सोरसराय थाना नालंदा एवं 2021 में औरंगाबाद जिला के अम्बा थाना से शराब मामले में जेल भेजा जा चुका है.
शराब माफिया को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस पदाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि ओबरा थाना में दर्ज मामले में तकरीबन 13 लोग को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें पूर्व में ही 5 की गिरफ्तारी हो गई थी. बाबर की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. इसकी गिरफ्तारी औरंगाबाद पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
बिहारः कब्रिस्तान बना शराब कारोबारियों का अड्डा , 25 लीटर शराब बरामद
Highlights