असम से बिहार लाया जा रहा था शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

असम से बिहार लाया जा रहा था शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

अररिया : बिहार में शराबबंदी के बावजूद असम से भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी गई है। अररिया पुलिस ने नरपतगंज में एनएच-57 पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब पांच हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की। तस्करों ने शराब को सीएनजी गैस टैंकर जैसा दिखने वाला ढांचा बनाकर छिपाया था।

गुप्त सूचना मिलने पर फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में नरपतगंज थानाध्यक्ष और अररिया डीआईयू की टीम गठित की गई। संयुक्त अभियान में पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ली और भारी मात्रा में शराब जब्त कर ली। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान फैज और सलमान खान के रूप में हुई है। दोनों हापुड़ उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

यह भी देखें :

पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता से कार्य कर रही है। बरामदगी में एक ट्रक, 5004 लीटर शराब और तीन मोबाइल फोन शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : 28 लाख के शराब पर प्रशासन का चला बुलडोजर

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: